लॉस एंजेलिस : कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी यूटिलिटी पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी ने कहा कि 36 काउंटी में 9 लाख 40 हजार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ सकती है.
गौरतलब है कि कुछ समय से कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. इससे जंगलों के आस-पास के रिहायशी इलाकों में रहने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस भीषण आग से उत्तरी और मध्य कैलिफोर्निया के लोग गर्म और शुष्क हवाओं को अलग-अलग समय पर महसूस करेंगे.
अधिकारियों ने जानकारी दी कि आउटेज का उद्देश्य जंगल की खतरनाक आग को रोकना है, जिससे कि बेहद ही शुष्क और गर्म मौसम की उम्मीद की जा रही है.
गौरतलब है कि कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार, जंगल की आग ने लगभग 25,455 एकड़ जमीन को खाक कर दिया है, जोकि शनिवार की सुबह तक 10 प्रतिशत था.
पढ़ेंः कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी
बयान में कहा गया कि हील्सबर्ग और विंडसर समेत पूरे शहर से 50 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि हम इसे मामूली नहीं समझ सकते क्योंकि यह आग बहुत ही खतरनाक है.
यूटिलिटी पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी (PG&E) के मौसम विज्ञानी स्कॉट स्ट्रेनफेल ने कहा कि आने वाली तबाही बीते सात वर्षों की सबसे भयानक तबाही हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये तबाही लगभग 12 घंटों तक चल सकती है.
इस संबंध में दमकल विभाग का कहना है कि राज्य में आग की स्थिति बेहद ही गंभीर है.