जोहानिसबर्ग: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जोहानिसबर्ग स्थित महात्मा गांधी की स्मृति के आसपास सैकड़ों पौधे लगाए गए.
शहर में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. के जे श्रीनिवास के नेतृत्व पौधे लगाने के लिए एक अभियान चलाया गया. श्रीनिवास ने अपने कार्यालय में दस पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की.
इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा कि यह परियोजना गांधीजी की जयंती के 150वें वर्ष में दुनियाभर में प्रत्येक भारतीय मिशन के लिए अपने-अपने शहरों में 200 पौधे लगाने की भारत सरकार की योजना का हिस्सा है.
पढ़ें- नहीं रहे मशहूर उद्योगपति बी.एम. खैतान
बता दें कि जोहानिसबर्ग को दुनिया में सड़क किनारे सबसे अधिक संख्या में पेड़ लगे होने वाले शहर के तौर पर जाना जाता है.