बमाको: मध्य माली में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े समूहों ने सैन्य शिविरों पर हमला किया. इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
क्षेत्रीय जी 5 साहेल फोर्स के कमांडर नाइजर जनरल ऊमारोउ नामातोउ गाजमा ने मंगलवार को बताया कि अंसारुल इस्लाम के आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ बल की मालियन बटालियन पर रविवार और सोमवार को हमला किया.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने 12 सैनिकों के शव देखे.
पढ़ें: 'लॉरेंजो' अटलांटिक में अब तक का सबसे खतरनाक तूफान, 5वीं श्रेणी में पहुंचा
माली सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारी मात्रा में हथियारों को नुकसान पहुंचा है.
वहीं मोंडोरो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने माली के एक अन्य सैन्य शिविर पर उसी रात हमला किया और चार लोगों की हत्या कर दी जिनमें दो नागरिक शामिल हैं.