काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा से 100 किमी दक्षिण में स्थित अतफिह शहर के पास एक ट्रक के मिनी बस से टकरा जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रक और मिनी बस की टक्कर नील नदी के पूर्वी तट पर स्थित एक राजमार्ग के पास हुई.
पढ़ें: मिस्र में नाव डूबी, पांच लोगों की मौत की आशंका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक का टायर फट गया, जिसके चलते वह पलट गया और मिनी बस से जा टकराया. घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.