ETV Bharat / international

सोमालिया के पास विस्फोट में केन्या पुलिस के 10 अधिकारी मारे गए - police officers killed in blast

पुलिस वाहन को निशाना बना कर सोमालिया की सीमा के पास एक हमला हुआ है. जिसमें कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए है. पढ़िए पूरी खबर..

सोमालिया के पास विस्फोट में केन्या पुलिस के 10 अधिकारी मारे गए
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 11:47 PM IST

नैरोबी: केन्या के अधिकारियों ने कहा है कि सोमालिया की सीमा के पास संदिग्ध चरमपंथियों का हमला हुआ है. जिसमें कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए है.

अधिकारियों ने बताया कि एक पुलिस वाहन को निशाना बना कर IED विस्फोट किया गया.

साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि सोमालिया की सीमा के पास संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को वजीर काउंटी में यह घटना हुई.

पढ़ें: सूडान में सैन्य कार्रवाई में 100 अधिक लोगों की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों को किया स्थानांतरित

बहरहाल, किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

गौरतलब है कि सोमालियाई चरमपंथी संगठन अल शबाब अक्सर ही केन्याई सुरक्षा बलों को निशाना बना कर हमले करता है.

नैरोबी: केन्या के अधिकारियों ने कहा है कि सोमालिया की सीमा के पास संदिग्ध चरमपंथियों का हमला हुआ है. जिसमें कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए है.

अधिकारियों ने बताया कि एक पुलिस वाहन को निशाना बना कर IED विस्फोट किया गया.

साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि सोमालिया की सीमा के पास संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को वजीर काउंटी में यह घटना हुई.

पढ़ें: सूडान में सैन्य कार्रवाई में 100 अधिक लोगों की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों को किया स्थानांतरित

बहरहाल, किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

गौरतलब है कि सोमालियाई चरमपंथी संगठन अल शबाब अक्सर ही केन्याई सुरक्षा बलों को निशाना बना कर हमले करता है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.NAIROBI FES41
KENYA-BLAST
10 Kenyan police officers killed in blast near Somalia
         Nairobi, Jun 15 (AP) Kenyan officials say at least 10 police officers are dead after their vehicle struck an improvised explosive device near the Somali border in a suspected extremist attack.
         The officials, who spoke on condition of anonymity because they were not authorised to share the information, said those killed Saturday in Wajir County were among 13 officers who were pursuing extremists who had kidnapped police reservists.
         Police on Friday said an unknown number of gunmen stormed Konton center in Wajir East and kidnapped three reservists.
         There was no claim of responsibility for the latest attack.
         The Somalia-based al-Shabab extremist group often targets Kenyan security forces, vowing retribution after Kenya deployed troops to Somalia in 2011 to combat the extremists. (AP)

RUP
06151757
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.