मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बहदे जल्द आम आदमी पार्टी के खास नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने वाली हैं. परिणीति और राघव ने मौजूदा साल में दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई रचाई थी. इसके बाद से परिणीति और राघव बार-बार साथ में स्पॉट हो रहे हैं. हाल ही में परिणीति को मुंबई से दिल्ली जाते हुए स्पॉट किया गया था. अब परिणीति को दिल्ली से मुंबई जाते हुए स्पॉट किया गया है. परिणीति दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. परिणीति यहां ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. इस बार खास बात यह रही कि एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति की यह इंगेजमेंट रिंग 4 से 6 लाख रुपये की बताई जा रही है. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस की इंगेजमेंट रिंग का प्राइज 4 लाख रुपये बताया जा रहा है. परिणीति की बात करें तो वह एयरपोर्ट पर बेहद सुंदर दिख रही हैं और ब्लश करती नजर आ रही हैं. हाल ही में परिणीति मुंबई से दिल्ली अपने होने वाले सैयां राघव चड्ढा से मिलने पहुंची थीं. अब परिणीति वापस अपने घर मुंबई जा रही हैं.
बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कपल की सगाई के बाद से चर्चा में हैं. कपल कब शादी करेगा कोई नहीं जानता है, लेकिन सगाई के बाद कपल राजस्थान के उदयपुर वेडिंग वेन्यू की तलाश में निकला था, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि कपल बहुत जल्द शादी कर लेगा. कहा तो यह भी जा रहा है कि परिणीति और राघव ने विंटर वेडिंग का प्लान बनाया है. हो सकता है कि कपल इस साल के अंत या फिर साल 2024 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध जाए.