मुंबई: विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द वैक्सीन वॉर' और कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'द वैक्सीन वॉर' की शुरुआत काफी धीमी रही और कंगना की फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. द वैक्सीन वॉर ने अपने ओपनिंग डे केवल 0.85 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रमुखी ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 7 करोड़ की कमाई की.
ये रहा दोनों फिल्मों का तीसरे दिन का कलेक्शन
अब जैसे ही दोनों फिल्में अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर रही है उम्मीद है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द वैक्सीन वॉर' तीसरे दिन भारत में लगभग 1.05 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई कर सकती है. वहीं बात करें 'चंद्रमुखी 2' की तो फिल्म अपने तीसरे दिन सभी भाषाओं में भारत में 6.6 करोड़ की कमाई कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'चंद्रमुखी 2' की दो दिनों की कमाई 12.75 करोड़ रुपये हो चुकी है वहीं अब यह तीसरे की कमाई मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 18 करोड़ के आसपास हो जाएगा.
कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि पर आधारित, 'द वैक्सीन वॉर' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. जिन्होंने 'द काश्मीर फाइल' जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी और मोहन कपूर सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. पल्लवी जोशी ने फिल्म का सह-निर्माण किया है.
'चंद्रमुखी 2' से कंगना को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. हालांकि उनकी दो और फिल्में 'तेजस; और 'इमरजेंसी' पाइपलाइन में हैं. 'चंद्रमुखी 2' में कंगना रनौत के साथ-साथ राघव लॉरेंस, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, राधिका सरथकुमार और वडिवेलु इंपॉर्टेंट रोल में हैं.