मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों खूब चर्चित कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहली बार इस जोड़ी को फिल्म 'लस्ट स्टोरी 2' में साथ में देखा गया था. इस फिल्म में कपल ने इंटिमेट सीन से फैंस को बड़ी ट्रीट दी थी. यह फिल्म मौजूदा साल में बीते महीने ही रिलीज हुई थी. तमन्ना और विजय मौजूदा साल के न्यू ईयर से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और अपने प्यार को जगजाहिर भी कर चुके हैं. विजय और तमन्ना-एक दूजे को लेकर बहुत ही ज्यादा पॉजेसिव हैं.
वहीं, हाल ही में तमन्ना मालदीव वेकेशन से लौटी थीं. यहां विजय भी उनके साथ गए थे, लेकिन कपल ने साथ में अपनी कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी. कपल को कई बार मूवी और डिनर डेट पर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. अब बीती रात विजय और तमन्ना फिर साथ में स्पॉट हुए हैं. तमन्ना और विजय को बीती रात एक बेस्ट ड्रेस शो में देखा गया था. यहां तमन्ना अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा की तस्वीरें अपने फोन में निकालती नजर आईं.
इस इवेंट में तमन्ना भाटिया और विजय का चमकदार लुक देखते ही बन रहा था. तमन्ना को देखकर कर हर फैंस के मुंह से एक ही बात निकल रही है..क्या धरती पर साक्षात अप्सरा उतर आई है. बता दें, तमन्ना को इस इवेंट में पर्पल कलर बैकलेस ड्रेस में देखा गया था. तमन्ना का लुक देखते ही बन रहा है. वहीं, तमन्ना के चेहरे ग्लो करता हुआ शार्प मेकअप है, जो उनके फैंस को दिवाना बना रहा है.
वहीं, विजय वर्मा के कॉस्ट्यूम की बात करें तो एक्टर ने ब्लैक रंग का मल्टीकलर स्पार्क लाइनिंग सूट पहना हुआ था और तमन्ना का साथ खड़े खूब जंच रहे हैं. अब इस जोड़ी को साथ में देख फैंस कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, लगता है शादी पक्की है. वहीं, दूसरा फैन लिखता है, आप दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे हैं तो शादी कब कर रहे हैं?