ETV Bharat / entertainment

Rajamouli's Oscars Journey : 'बाहुबली' डायरेक्टर ने RRR से लहराया परचम, 650 करोड़ से ज्यादा खर्च कर जीता ऑस्कर

Rajamouli's RRR Journey : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर जीतकर भारत का परचम लहरा दिया है. इस खुशी के मौके पर राजामौली के फिल्म करियर पर एक नजर डालेंगें. साथ ही जानेंगे RRR को बनाने में राजामौली और उनकी टीम को कितनी मेहनत करनी पड़ी थी और दिग्गज डायरेक्टर के डायरेक्शन करियर पर भी एक नजर.

Rajamouli's RRR Journey
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर राजामौली
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:40 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 49 वर्षीय दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली का सिनेमा अलग टाइप का है. उनकी फिल्में एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ इमोशनल भी होती हैं. राजामौली खुद यह बात कहते हैं कि फिल्में बिना भावुकता के दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना सकती. यही वजह है कि राजामौली के करियर की कुल 12 की 12 फिल्में सुपरहिट हैं. 'आरआरआर' राजामौली के डायरेक्शन में बनीं 12वीं फिल्म थी, जिसके सुपरहिट ट्रैक 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर भारत जैसे विकासशील देश का अमेरिका जैसे विकसित देशों में नाम रोशन कर दिया है. इस वक्त पूरी दुनिया ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर थिरक रही हैं. ऐसे में एक नजर डालेंगे राजामौली के डायरेक्शन और उनके फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' की जर्नी पर.

राजामौली की हिट फिल्में

साल 2001 में राजमौली ने पहली बार फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से डायरेक्शन में हाथ डाला था. इस फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर को लीड रोल दिया था. फिल्म सुपरहिट हुई और जूनियर एनटीआर के करियर को हवा मिली. इसके बाद राजमौली ने 'सिम्हादरी' (2003), 'साई' (2004), 'छत्रपति' (2005), 'विक्रमानायडू' (2006), 'यामोदोंगा' (2007), राम चरण संग पहली फिल्म 'मगधीरा' (2009), 'मर्यादा रमन्ना' (2010) और 'ईगा' (हिंदी में मक्खी) (2012) जैसी हिट फिल्में बनाई.

ये भी पढे़ं : RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

'बाहुबली' से हुई जय-जय

'ईगा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद साल 2015 में राजामौली के पिता वी. विजेयंद्र प्रसाद ने 'बाहुबली-द बिगनिंग' और बाहुबली- द कनक्लुजन (2017) की कहानी लिखी. इन दोनों फिल्मों ने राजामौली को हिंदी पट्टी के दर्शकों में पहचान दिलाई. वहीं, राजामौली को देश के अलावा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी पहचान मिली.

RRR से बजा दुनियाभर में डंका

बाहुबली के बाद राजामौली चैन से नहीं बैठे और फिर काम शुरू कर दिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट RRR पर. इसमें उन्होंने 'बाहुबली' के प्रभास की जगह साउथ के दो सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर को डायरेक्ट किया. राजामौली पहले ही इन दोनों के साथ काम कर चुके हैं, तो इन्हें ज्यादा समझाने की जरुरत नहीं पड़ी.

ये भी पढे़ं : Oscars Nomination and Selection : एक क्लिक में जानें ऑस्कर के नॉमिनेशन से विजेता बनने का पूरा प्रोसेस

RRR का रोड मैप

राजामौली ने फिल्म 'आरआरआर' का ब्लूप्रिंट दिमाग में रख इसका रोडमैप साल 2018 में ही तैयार कर लिया था. फिल्म बनने के सालभर बाद रिलीज हुई थी, इसका कारण था, देश और दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से लगा लंबा लॉकडाउन. वहीं, 24 फरवरी को 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था, लेकिन इस हमले से कुछ दिन पहले ही 'आरआरआर' की टीम शूट खत्म कर घर लौट आई थी.

Rajamouli's RRR Journey
नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर

तबाह हो चुका है वो शहर जहां शूट हुआ था 'नाटू-नाटू'

बता दें, यूक्रेन के खूबसूरत शहर कीव में सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को शूट करने में 20 दिनों का समय लगा था और 43 टेक के बाद यह गाना तैयार हुआ था. अब इस खूबसूरत शहर को रूस ने बमबारी कर तबाह कर दिया है.

ये भी पढे़ं : Naatu Naatu's Ukraine Connection: 43 टेक और 20 दिन के शूट से तैयार हुआ 'नाटू-नाटू' का यूक्रेन से ये है कनेक्शन

RRR का बजट और कमाई

RRR को बनने में दो साल से ज्यादा का समय लगा था. फिल्म पर साल 2018 से ही तैयारी शुरू हो चुकी थी. इस फिल्म को बनाने में प्रोड्यूसर्स का 550 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट आया था, लेकिन देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर 'आरआरआर' की ऐसी आंधी चली कि इसने लागत तो निकाली ही साथ ही प्रोड्यूसर्स को मोटा मुनाफा कमाकर दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1166 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर RRR का कलेक्शन 274 करोड़ रुपये था. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 20.7 करोड़ रुपये था.

राजामौली की हाईएस्ट ग्रॉासिंग फिल्में

राजामौली ने वर्ल्डवाइड मोटा पैसा कमाना 'बाहुबली' से शुरू किया था. 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'बाहुबली- द बिगनिंग' (2015) ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, राजामौली ने बाहुबली पार्ट 1 में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? जैसा सस्पेंस छोड़कर पूरे देश को परेशान कर दिया था. अब इस राज को जानने के लिए दर्शकों को 'बाहुबली 2' का इंतजार था, जो साल 2017 में रिलीज हुई और देश और दुनिया के दर्शकों ने यह जानने के लिए कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?, फिल्म पर 1810 करोड़ रुपये लुटा दिए. जी हां. 250 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म 'बाहुबली- द कन्क्लुजन' ने वर्ल्डवाइड 1810 करोड़ रुपये कमाई की. बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' (2024 करोड़) के बाद 'बाहुबली-2' दूसरी इंडियन फिल्म है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है.

ये भी पढे़ं : RRR Team Celebration : RRR फैमिली में ऑस्कर की जीत का जश्न, राम चरण ने फैंस को कहा शुक्रिया, Pics

RRR के प्रचार पर पानी की तरह बहाया पैसा

जानकर हैरानी होगी कि 'आरआरआर' को ऑस्कर में एक भी नॉमिनेशन नहीं मिला था, लेकिन राजामौली ने ठान लिया था कि वह अपनी इस फिल्म से ऑस्कर घर लाकर ही दम लेंगे. ऐसे में राजामौली ने अपना खून-पसीना एक कर तैयार की फिल्म 'आरआरआर' का दुनियाभर में खुद प्रचार किया और ऑस्कर में नॉमिनेशन लेकर ही छोड़ा. राजामौली ने 'आरआरआर' के वर्ल्डवाइड कैंपेन के लिए 83 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाया और आज ऑस्कर में ऐतिहासिक जीत हासिल कर चैन की सांस ली. ऑस्कर में इस बड़ी जीत के लिए 'आरआरआर' की पूरी टीम को ईटीवी भारत की ओर से ढेरों बधाई.

ये भी पढे़ं : RRR Campaigns : RRR को ऑस्कर भेजने के लिए राजामौली ने उड़ाए 83 करोड़ रु.?, यहां पढे़ं पूरी डिटेल

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 49 वर्षीय दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली का सिनेमा अलग टाइप का है. उनकी फिल्में एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ इमोशनल भी होती हैं. राजामौली खुद यह बात कहते हैं कि फिल्में बिना भावुकता के दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना सकती. यही वजह है कि राजामौली के करियर की कुल 12 की 12 फिल्में सुपरहिट हैं. 'आरआरआर' राजामौली के डायरेक्शन में बनीं 12वीं फिल्म थी, जिसके सुपरहिट ट्रैक 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर भारत जैसे विकासशील देश का अमेरिका जैसे विकसित देशों में नाम रोशन कर दिया है. इस वक्त पूरी दुनिया ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर थिरक रही हैं. ऐसे में एक नजर डालेंगे राजामौली के डायरेक्शन और उनके फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' की जर्नी पर.

राजामौली की हिट फिल्में

साल 2001 में राजमौली ने पहली बार फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से डायरेक्शन में हाथ डाला था. इस फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर को लीड रोल दिया था. फिल्म सुपरहिट हुई और जूनियर एनटीआर के करियर को हवा मिली. इसके बाद राजमौली ने 'सिम्हादरी' (2003), 'साई' (2004), 'छत्रपति' (2005), 'विक्रमानायडू' (2006), 'यामोदोंगा' (2007), राम चरण संग पहली फिल्म 'मगधीरा' (2009), 'मर्यादा रमन्ना' (2010) और 'ईगा' (हिंदी में मक्खी) (2012) जैसी हिट फिल्में बनाई.

ये भी पढे़ं : RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

'बाहुबली' से हुई जय-जय

'ईगा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद साल 2015 में राजामौली के पिता वी. विजेयंद्र प्रसाद ने 'बाहुबली-द बिगनिंग' और बाहुबली- द कनक्लुजन (2017) की कहानी लिखी. इन दोनों फिल्मों ने राजामौली को हिंदी पट्टी के दर्शकों में पहचान दिलाई. वहीं, राजामौली को देश के अलावा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी पहचान मिली.

RRR से बजा दुनियाभर में डंका

बाहुबली के बाद राजामौली चैन से नहीं बैठे और फिर काम शुरू कर दिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट RRR पर. इसमें उन्होंने 'बाहुबली' के प्रभास की जगह साउथ के दो सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर को डायरेक्ट किया. राजामौली पहले ही इन दोनों के साथ काम कर चुके हैं, तो इन्हें ज्यादा समझाने की जरुरत नहीं पड़ी.

ये भी पढे़ं : Oscars Nomination and Selection : एक क्लिक में जानें ऑस्कर के नॉमिनेशन से विजेता बनने का पूरा प्रोसेस

RRR का रोड मैप

राजामौली ने फिल्म 'आरआरआर' का ब्लूप्रिंट दिमाग में रख इसका रोडमैप साल 2018 में ही तैयार कर लिया था. फिल्म बनने के सालभर बाद रिलीज हुई थी, इसका कारण था, देश और दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से लगा लंबा लॉकडाउन. वहीं, 24 फरवरी को 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था, लेकिन इस हमले से कुछ दिन पहले ही 'आरआरआर' की टीम शूट खत्म कर घर लौट आई थी.

Rajamouli's RRR Journey
नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर

तबाह हो चुका है वो शहर जहां शूट हुआ था 'नाटू-नाटू'

बता दें, यूक्रेन के खूबसूरत शहर कीव में सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को शूट करने में 20 दिनों का समय लगा था और 43 टेक के बाद यह गाना तैयार हुआ था. अब इस खूबसूरत शहर को रूस ने बमबारी कर तबाह कर दिया है.

ये भी पढे़ं : Naatu Naatu's Ukraine Connection: 43 टेक और 20 दिन के शूट से तैयार हुआ 'नाटू-नाटू' का यूक्रेन से ये है कनेक्शन

RRR का बजट और कमाई

RRR को बनने में दो साल से ज्यादा का समय लगा था. फिल्म पर साल 2018 से ही तैयारी शुरू हो चुकी थी. इस फिल्म को बनाने में प्रोड्यूसर्स का 550 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट आया था, लेकिन देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर 'आरआरआर' की ऐसी आंधी चली कि इसने लागत तो निकाली ही साथ ही प्रोड्यूसर्स को मोटा मुनाफा कमाकर दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1166 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर RRR का कलेक्शन 274 करोड़ रुपये था. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 20.7 करोड़ रुपये था.

राजामौली की हाईएस्ट ग्रॉासिंग फिल्में

राजामौली ने वर्ल्डवाइड मोटा पैसा कमाना 'बाहुबली' से शुरू किया था. 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'बाहुबली- द बिगनिंग' (2015) ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, राजामौली ने बाहुबली पार्ट 1 में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? जैसा सस्पेंस छोड़कर पूरे देश को परेशान कर दिया था. अब इस राज को जानने के लिए दर्शकों को 'बाहुबली 2' का इंतजार था, जो साल 2017 में रिलीज हुई और देश और दुनिया के दर्शकों ने यह जानने के लिए कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?, फिल्म पर 1810 करोड़ रुपये लुटा दिए. जी हां. 250 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म 'बाहुबली- द कन्क्लुजन' ने वर्ल्डवाइड 1810 करोड़ रुपये कमाई की. बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' (2024 करोड़) के बाद 'बाहुबली-2' दूसरी इंडियन फिल्म है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है.

ये भी पढे़ं : RRR Team Celebration : RRR फैमिली में ऑस्कर की जीत का जश्न, राम चरण ने फैंस को कहा शुक्रिया, Pics

RRR के प्रचार पर पानी की तरह बहाया पैसा

जानकर हैरानी होगी कि 'आरआरआर' को ऑस्कर में एक भी नॉमिनेशन नहीं मिला था, लेकिन राजामौली ने ठान लिया था कि वह अपनी इस फिल्म से ऑस्कर घर लाकर ही दम लेंगे. ऐसे में राजामौली ने अपना खून-पसीना एक कर तैयार की फिल्म 'आरआरआर' का दुनियाभर में खुद प्रचार किया और ऑस्कर में नॉमिनेशन लेकर ही छोड़ा. राजामौली ने 'आरआरआर' के वर्ल्डवाइड कैंपेन के लिए 83 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाया और आज ऑस्कर में ऐतिहासिक जीत हासिल कर चैन की सांस ली. ऑस्कर में इस बड़ी जीत के लिए 'आरआरआर' की पूरी टीम को ईटीवी भारत की ओर से ढेरों बधाई.

ये भी पढे़ं : RRR Campaigns : RRR को ऑस्कर भेजने के लिए राजामौली ने उड़ाए 83 करोड़ रु.?, यहां पढे़ं पूरी डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.