हैदराबाद : टॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने करियर में कई सारी फिल्मी दी हैं, जिसमें बॉलीवुड की 'दृश्यम' (2015), 'दृश्यम-2' (2022) जैसी हिट फिल्में भी शामिल हैं. श्रिया अपनी बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में 'दृश्यम' एक्ट्रेस ने 2021 से 2023 तक की अपनी खूबसूरत जर्नी इंस्टाग्राम पर साझा की है.
श्रिया सरन ने बीते सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों से लेकर अब तक की कुछ खास तस्वीरें शेयर कर कैप्शन दिया है, '2021 से 2023 तक. आभारी. हरे कृष्णा.' श्रिया ने पहली तस्वीर प्रेग्नेंसी की लगाई है. इस तस्वीर में श्रिया को बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट के लिए लाइट कलर का श्रग और ब्लैक पैंट को चुना.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं दूसरी तस्वीर में अपने बच्चे को गोद में लिए श्रिया ने साइड पोज दिया है. इस फोटो में एक्ट्रेस जहां सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं उनका बच्चा रेड कलर के ड्रेस में काफी क्यूट लग रहा है. श्रिया ने आखिरी में अपनी सोलो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सिल्वर कलर के आउटफिट में काफी हॉट लग रही हैं.
पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'मां से किशोरी तक. केवल आप ही इस मां को अद्भुत बना सकती हैं.' दूसरे फैन ने लिखा है, 'प्रेग्नेंसी के बाद बहुत अच्छी लग रही हैं.' वहीं, अन्य फैंस ने कमेंट बॉक्स को फायर और लाल दिल वाले इमोजी से भर दिया है.
यह भी पढ़ें : Music School First Look: 'म्यूजिक स्कूल' का फर्स्ट लुक आउट, बच्चों के साथ दिखीं साउथ की हसीना श्रिया सरन