हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर दर्शकों के बीच प्यार और फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं. करण ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बनाई है. करण ने चार से पांच साल बाद निर्देशन में दोबारा हाथ आजमाया है. करण ने बीती 4 जुलाई को अपनी इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर रणवीर और आलिया के फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. वहीं, कहीं सेलेब्स ने इस ट्रेलर को अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.
सनी देओल का रिएक्शन
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शोयर किया है. सनी ने ट्रेलर शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'बहुत शानदार पापा'. बता दें, ट्रेलर में धर्मेंद्र को बहुत कम स्क्रीनिंग दी गई है. धर्मेंद ट्रेलर में बस एक ही सीन में दिखते हैं, जिसमें वह एक दमदार डायलॉग (घर नहीं तोड़ा करते) बोलते दिख रहे हैं. इस सीन में धर्मेंद्र की आंखें आसूंंओं से भरी हुई है और हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
क्या है फिल्म में धर्मेंद्र का रोल
बता दें, इस फिल्म में धर्मेंद्र ने रॉकी (रणवीर) के दादाजी का किरदार निभाया है और वहीं, जया बच्चन को दादी के किरदार में देखा जाएगा. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आगामी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.