ETV Bharat / entertainment

जयपुर इवेंट में करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, खरीदने से पहले सोचेंगे हजार बार - करीना कपूर गोल्डन गाउन प्राइज

Kareena Kapoor Golden Gown: करीना कपूर ने आज, 4 दिसंबर को एक खूबसूरत ड्रेस में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर में बेबो ने जो आउटफिट पहना है, उसकी कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है. देखें करीना कपूर का रॉयल लुक की तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 11:01 PM IST

मुंबई: करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फैशन लुक से सबका दिल जीत लेती हैं. सोमवार को बेबो ने एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में करीना, जयपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वह गोल्डन लेडी से कम नहीं लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस गोल्डन लुक को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

करीना कपूर ने आज, 4 दिसंबर को अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम पर अपनी गोल्डन ड्रेस में तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है और कैप्शन में येलो हार्ट के साथ लिखा है, 'राल्फ लॉरेन टाइमलेस हैं. चाहे वह वर्किंग वुमन पोलो शर्ट हो, लक्जरी स्पोर्टिंग क्रिकेट स्वेटर, या क्लासिक ब्लैक ड्रेस. मेरे लिए, यह वह सब कुछ है जो आराम और वॉर्मथ को रिप्रेंट करता है. निश्चित रूप से एक फैमिली फेवरेट. सच में एक गोल्डन नाइट.'

तस्वीरों में बेबो स्ट्रैपलेस मैटेलिक गाउन और ग्लैम मेकअप में बेहद हॉट लग रही हैं. करीना ने स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स और ढेर सारी अंगूठियों के साथ अपने लुक को निखारा. स्मोकी आंखों के साथ आईशैडो, हाइलाइट किए हुए पिंक गाल और न्यूड लिपस्टिक और ब्लश ने उनके खूबसूरत लुक में चार चांद लगा दिए.

गोल्डन गाउन में करीना कपूर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका यह रॉयल लुक वाला गाउन काफी कीमती है. राल्फ लॉरेन ब्रांड वाली इस गाउन की कीमत 4,96,000 रुपये है.

करीना कपूर का वर्क फ्रंट
बेबो अगली बार हंसल मेहता की निर्देशित द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई देंगी. इसका प्रीमियर हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. वह द क्रू में तब्बू और कृति सेनन के साथ भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अहम भूमिका में दिखेंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फैशन लुक से सबका दिल जीत लेती हैं. सोमवार को बेबो ने एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में करीना, जयपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वह गोल्डन लेडी से कम नहीं लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने इस गोल्डन लुक को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

करीना कपूर ने आज, 4 दिसंबर को अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम पर अपनी गोल्डन ड्रेस में तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है और कैप्शन में येलो हार्ट के साथ लिखा है, 'राल्फ लॉरेन टाइमलेस हैं. चाहे वह वर्किंग वुमन पोलो शर्ट हो, लक्जरी स्पोर्टिंग क्रिकेट स्वेटर, या क्लासिक ब्लैक ड्रेस. मेरे लिए, यह वह सब कुछ है जो आराम और वॉर्मथ को रिप्रेंट करता है. निश्चित रूप से एक फैमिली फेवरेट. सच में एक गोल्डन नाइट.'

तस्वीरों में बेबो स्ट्रैपलेस मैटेलिक गाउन और ग्लैम मेकअप में बेहद हॉट लग रही हैं. करीना ने स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स और ढेर सारी अंगूठियों के साथ अपने लुक को निखारा. स्मोकी आंखों के साथ आईशैडो, हाइलाइट किए हुए पिंक गाल और न्यूड लिपस्टिक और ब्लश ने उनके खूबसूरत लुक में चार चांद लगा दिए.

गोल्डन गाउन में करीना कपूर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका यह रॉयल लुक वाला गाउन काफी कीमती है. राल्फ लॉरेन ब्रांड वाली इस गाउन की कीमत 4,96,000 रुपये है.

करीना कपूर का वर्क फ्रंट
बेबो अगली बार हंसल मेहता की निर्देशित द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई देंगी. इसका प्रीमियर हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. वह द क्रू में तब्बू और कृति सेनन के साथ भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अहम भूमिका में दिखेंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.