ETV Bharat / entertainment

Waltair Veerayya Release Date: चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' इस खास मौके पर होगी रिलीज - Chiranjeevi Waltair Veerayya

Waltair Veerayya Release Date: मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.

Waltair Veerayya Release Date
Waltair Veerayya Release Date
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:23 PM IST

हैदराबाद : साउथ मेगास्टार चिरंजीवी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' की रिलीज डेट सामने आ गई है. पिछली बार चिरंजीवी फिल्म गॉडफादर में नजर आए थे और उसके बाद मेगास्टार ने फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' का एलान किया था. इसके बाद से चिरंजीवी के फैंस को फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार था. ऐसे में फैंस को सब्र का बांध तोड़ते हुए फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. फिल्म मेकर्स ने बताया है कि फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

वाल्टेयर वीरैया
वाल्टेयर वीरैया

क्या है फिल्म की रिलीज डेट?

फिल्म में चिरंजीवी, रवि तेजा और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस 300 करोड़ी बजट की फिल्म में उर्वशी एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में होंगी. फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने किया है. फिल्म 'वाल्टर वीरैया' 13 जनवरी, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग 'बॉस पार्टी' में दिखीं थी उर्वशी रौतेला

इससे पहले फिल्म से पहला गाना 'बॉस पार्टी' रिलीज हुआ था. गाने में उर्वशी रौतेला ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी संग नाच-नाचकर गरदा उड़ाया था. इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस साउथ मेगास्टार चिरंजीवी संग नजर आ रही थी. इस तस्वीर में उर्वशी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. इस पोस्ट में उर्वशी ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया था. गौरतलब है कि उर्वशी साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं.

क्या था उर्वशी का पोस्ट?

उर्वशी ने जो पोस्ट शेयर किया था, उसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'जब मैं अवार्ड जीतती हूं, तब मैं अपने पेरेंट्स के बारे में सोचती हूं, मेरे लिए, सबसे अच्छा होने का मतलब अलग-अलग देशों और ब्रह्मांड में इसे साबित करना है, आभारी हूं मेगास्टार चिरंजीवी और बॉबी कोली की'.

बता दें, उर्वशी निर्देशक बॉबी कोली की अपकमिंग एक्शन पैक्ड फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आ रही हैं. इस आइटम सॉन्ग को साउथ के मशहूर म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. वहीं, उर्वशी को इस गाने की ताल पर स्टेप्स कोरियग्राफर शेखर मास्टर ने सिखाए हैं. यह गाना हैदराबाद में खास लोकेशन पर शूट किया गया है.

उर्वशी ने साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी संग अपनी एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर के साथ उर्वशी ने शानदार और लविंग कैप्शन भी जोड़ा था. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा था, तो यह है आरपी (राम पोथिनेनी)'. बता दें, उर्वशी बीते एशिया कप 2022 में क्रिकेटर ऋषभ पंत संग खूब चर्चा में रही थीं.

ये भी पढे़ं : मेगास्टार चिरंजीवी को 53वें IFFI में मिला 2022 इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड

हैदराबाद : साउथ मेगास्टार चिरंजीवी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' की रिलीज डेट सामने आ गई है. पिछली बार चिरंजीवी फिल्म गॉडफादर में नजर आए थे और उसके बाद मेगास्टार ने फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' का एलान किया था. इसके बाद से चिरंजीवी के फैंस को फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार था. ऐसे में फैंस को सब्र का बांध तोड़ते हुए फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. फिल्म मेकर्स ने बताया है कि फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

वाल्टेयर वीरैया
वाल्टेयर वीरैया

क्या है फिल्म की रिलीज डेट?

फिल्म में चिरंजीवी, रवि तेजा और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस 300 करोड़ी बजट की फिल्म में उर्वशी एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में होंगी. फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने किया है. फिल्म 'वाल्टर वीरैया' 13 जनवरी, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग 'बॉस पार्टी' में दिखीं थी उर्वशी रौतेला

इससे पहले फिल्म से पहला गाना 'बॉस पार्टी' रिलीज हुआ था. गाने में उर्वशी रौतेला ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी संग नाच-नाचकर गरदा उड़ाया था. इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस साउथ मेगास्टार चिरंजीवी संग नजर आ रही थी. इस तस्वीर में उर्वशी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. इस पोस्ट में उर्वशी ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया था. गौरतलब है कि उर्वशी साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं.

क्या था उर्वशी का पोस्ट?

उर्वशी ने जो पोस्ट शेयर किया था, उसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'जब मैं अवार्ड जीतती हूं, तब मैं अपने पेरेंट्स के बारे में सोचती हूं, मेरे लिए, सबसे अच्छा होने का मतलब अलग-अलग देशों और ब्रह्मांड में इसे साबित करना है, आभारी हूं मेगास्टार चिरंजीवी और बॉबी कोली की'.

बता दें, उर्वशी निर्देशक बॉबी कोली की अपकमिंग एक्शन पैक्ड फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आ रही हैं. इस आइटम सॉन्ग को साउथ के मशहूर म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. वहीं, उर्वशी को इस गाने की ताल पर स्टेप्स कोरियग्राफर शेखर मास्टर ने सिखाए हैं. यह गाना हैदराबाद में खास लोकेशन पर शूट किया गया है.

उर्वशी ने साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी संग अपनी एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर के साथ उर्वशी ने शानदार और लविंग कैप्शन भी जोड़ा था. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा था, तो यह है आरपी (राम पोथिनेनी)'. बता दें, उर्वशी बीते एशिया कप 2022 में क्रिकेटर ऋषभ पंत संग खूब चर्चा में रही थीं.

ये भी पढे़ं : मेगास्टार चिरंजीवी को 53वें IFFI में मिला 2022 इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.