नई दिल्ली: अपराधियों को ना पुलिस का खौफ है और ना ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का. रोहिणी सेक्टर-6 में ठगों ने एक महिला को हिप्नोटाइज कर उनके हाथों ने सोने के कंगन उतरवा लिए. इसके बाद फरार हो गए. हालांकि, उनकी तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.
इलाके में सक्रिय हुआ गैंग
पीड़ित महिला महेंद्र रानी और उनके पति सतीश रोहिणी सेक्टर- 6 में परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार रात घर के पास लगने वाले बाजार में महिला सब्जी लेने के लिए गई, तो घर से कुछ ही दूरी पर 2 लड़के खड़े मिले. उन्होंने महिला को बातों में बहला फुसलाकर हिप्नोटाइज कर लिया और साथ में खाली पड़े प्लाट के पास ले गए.
ये भी पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डर पर होगी किसान की 'रिंग सेरेमनी', राकेश टिकैत होंगे शामिल
उतरवाए 6 तोले के कंगन
महिला के बेसुध होने पर ठगाें ने उनके हाथों से 6 तोले के सोने के कंगन उतरवा लिए और फरार हो गए. कुछ देर बाद जब महिला को होश आया, तो उनके हाथों से सोने की चूड़ियां गायब थीं. मामले की जानकारी रोहिणी नार्थ थाना पुलिस को लगी, तो इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें 2 युवक महिला से बात करते हुए और महिला उनके पीछे जाती दिखाई दे रही है.