नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-137 में 'राहगीरी कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया गया, जिसमें लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डांस और म्यूजिक का तड़का लगा तो बच्चों ने खेलों का भी जमकर लुत्फ उठाया.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने हिस्सा लिया. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रास्ता इस दौरान यातायात के लिए प्रतिबंधित रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंच पर जुंबा इवेंट आकर्षण का केंद्र रहा.
राहगीरी कार्यक्रम के शुरू होने के कारण हजारों की संख्या में रेसिडेंट सड़कों पर दिखे. इस कार्यक्रम की वजह से उनके हैपिनेस इंडेक्स में सुधार हुआ है, लोग अपने परिवार को समय देने लगे हैं.
पहले सेक्शन में एरोबिक्स का आयोजन किया गया जिसको रूही रानी सिंह एरोबिक्स इंस्ट्रक्टर है और पिंकथॉन की नॉएडा एनसीआर की ब्रांड एम्बेसडर भी है.
रूही रानी सिंह महिलाओं को स्वस्थ रहने का तरीका बताती हैं. इस आयोजन में एरोबिक्स के बाद जुम्बा सेशन हुआ आज के रागनी कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल पुष्कर चंदना विष्णु सैनी राजकुमार आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
प्राधिकरण महाप्रबंधक ने बताया कि इस बार राहगीरी दिवस में करीब 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था.