नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में 35 घंटे का लॉकडाउन है. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण और फायर विभाग मिलकर सैनिटाइजेशन कार्य कर रहे हैं ताकि शहर की मुख्य मार्केट और सड़कों को संक्रमण मुक्त किया जा सके. ब्रेक द चेन अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण शहर के 40 प्रमुख मार्केट में सैनिटाइजेशन करा रहा है. इसके अलावा 70 सेक्टरों, 10 गांव और 10 हाईराइज़ सोसायटी में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम जन स्वास्थ्य सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए बृहद रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. 70 सेक्टरों, 10 गांव और 10 हाईराइज़ सोसायटी में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में यहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य असंभव था. लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां पर मार्केट को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी: कर्फ्यू के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
35 घंटे का लॉकडाउन
नोएडा प्राधिकरण और फायर विभाग की मदद से शहर में करीब 40 प्रमुख मार्केट में सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी कहा कि 35 घंटे के लॉकडाउन के दौरान शहर के सभी प्रमुख मार्केट मार्गो को सैनिटाइज कर और संक्रमण मुक्त किया जाएगा. 15 मई तक हर शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक 35 घंटे का लॉकडाउन रहेगा.