नई दिल्ली/नोएडा: 3 जुलाई को नोएडा सेक्टर-76 में हुए BMW कार लूट की घटना का नोएडा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर 112 चौराहे से चेकिंग के दौरान i20 कार के साथ 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों का कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया था. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने BMW कार बरामद कर लिया है, जो इन लोगों ने होटल संचालक से लूटी थी. साथ ही इनके पास से लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि, 3 जुलाई को थाना सेक्टर-49 क्षेत्र से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से अमनदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति से लुटेरों ने हथियार के दम पर BMW कार लूट ली थी. जिस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था और पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और थाना सेक्टर-49 पुलिस लगी थी. जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: संसद घेराव की कोई योजना नहीं, जंतर मंतर पर लगेगी किसान संसद: BKU
पुलिस का कहना है कि तीनों लुटेरे पंजाब के रहने वाले हैं. जिसमें नितिन कुमार पुत्र कृपाल सिंह, संदीप उर्फ काका पुत्र अमर सिंह और राहुल गिहार पुत्र राम अवतार निवासी फिरोजपुर सिटी पंजाब शामिल हैं. इन्हें नोएडा से लूटी गई BMW और गुरुग्राम हरियाणा से चोरी की गई i20 कार, 32 बोर के एक लाइसेंसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने पाया कि आरोपी पंजाब में एक गैंगस्टर की हत्या करने के लिए BMW कार की लूट की थी.
ये भी पढ़ें: जब बारिश के बाद सड़क के बीचोबीच गड्ढे में समा गई कार, देखिए वीडियो
BMW कार लूट मामले का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशलन डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नितिन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसके शहर फिरोजपुर सिटी में साजन माली नाम के गैंगस्टर को मारने के लिए कार की लूट को अंजाम दिया था. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस घटना के खुलासे पर टीम को पुलिस कमिश्नर द्वारा 50 हजार और डीसीपी नोएडा द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.