नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : 15 अगस्त को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. त्यौहारों और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. दिन और शाम के समय सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, मॉल के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. इसके अलावा पुलिस लोगों को कोविड-19 महामारी के नियमों के बारे में समझाइस भी दे रही है. 15 अगस्त को देखते हुए एहतियात के तौर पर नोएडा में 30 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू की गई है. पुलिस जिले की सभी सीमाओं पर वाहनों को सक्रियता से चेक कर रही है.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिले से लगने वाली सभी सीमाओं पर पुलिस सघनता से वाहनों की चेकिंग कर रही है. हर संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो की मदद से जगह-जगह पर आकस्मिक जांच भी कर कर रही है. उन्होंने बताया कि मॉल के अंदर बाहर लगी सिक्योरिटी, पार्किंग, भीड़भाड़ वाले स्थान पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस मॉक ड्रिल भी कर रही है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को समय-समय पर ब्रीफ भी किया जा रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों पर पुलिस विशेष नजर है.
ये भी पढ़ें- नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस अलग-अलग शिफ्ट और टोलियों में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लोगों को विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी जा रही है. रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही. साथ ही वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.