नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किया गया. इसमें डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर रहे छात्रों को 2-4 महीने तक की इंटर्नशिप दी जाएगी. प्रोग्राम में रजिस्टर करने के लिए छात्रों को फीस भी देनी होगी. इसके साथ ही लोगो के लिए अधिक सुविधा देने के लिए ऑनलाइन कम्पलीशन सर्टिफिकेट सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है.
ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. IT फाइनेंस, प्लानिंग और HR कोर्स कर रहे छात्रों के लिए नोएडा अथॉरिटी, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंटर्नशिप प्रोग्राम्स लांच किया है. नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि इससे इंटर्नशिप के माध्यम से कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को प्राधिकरण के कार्य को नजदीक से सीखने का मौका मिलेगा. यह इंटर्नशिप प्रोग्राम्स 2 महीने और 4 महीने का होगा. इन इंटर्नशिप्स प्रोग्राम्स को साल की गर्मियों और सर्दियों की छुट्टी में किया जाएगा.
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी द्वारा बताया कि इन इंटर्नशिप प्रोग्राम्स की फीस 4000 और 6000 ली जाएगी, जो छात्र इंटर्नशिप के दौरान बेहतर कार्य करता है और अच्छे प्रोजेक्ट्स बनाता है, उस छात्र को कैश रीवार्ड भी दिया जाएगा और हर छात्र को इंटर्नशिप पूरी होने के बाद अथॉरिटी/ एन.एम.आर.सी के द्वारा इंटर्नशिप लेटर भी दिया जाएगा. इस इंटर्नशिप लेटर से छात्रों को आगे भी बेनिफिट मिलेगा.
इसके साथ ही आज प्राधिकरण की ओर से ऑनलाइन कम्पलीशन सर्टिफिकेट के लिए सॉफ्टवेयर की भी शुरुआत की गई है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रिहाईशी,व्यावसायिक,इंस्टिट्यूटनल,भवनों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्लीशन दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: नोएडा के तीनों प्राधिकरणों का कथित घोटाला: हाईकोर्ट ने कैग को नोटिस जारी करने का दिया आदेश
इसे भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना का कहर, 45 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित