नई दिल्ली/नोएडा: अनलॉक के साथ ही आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस बार नोएडा से चोरी की एक अलग वारदात सामने आई है. नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव से कबूतर चोरी का मामला सामने आया है.
दरअसल, अट्टा गांव में रहने वाले दल सिंह के घर से एक शख्स द्वारा शांति कपोत चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं जब दल सिंह ने शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसे बदमाश ने तमंचा दिखाकर डराने का प्रयास किया.
इसके बाद पीड़ित ने पड़ोसी की मदद से बदमाश को पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ काफी संख्या में अनेक तालों की चाबियां बरामद की.
नोएडा थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत पीआरवी को शख्स ने फोन किया और पूरी वारदात को बताया. शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश ने गन प्वाइंट पर उसके कमरे में आकर कबूतर चोरी करने की कोशिश की. इस पर पीआरवी तत्काल कार्यवाही करते हुए बदमाश तक पहुंची.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे धर दबोचा गया. जिसके पास से तलाशी में एक तमंचा, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व अलग-अलग तालों की 50 चाबियां बरामद हुई है. अग्रिम कार्रवाई के लिए व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ थाना सेक्टर 20 को सुपुर्द किया गया. पकड़ा गया आरोपी मैनपुरी का रहने वाला है.
अभियुक्त अर्पित द्वारा घर में घुसकर कबूतर के पिंजरे को तोड़कर कबूतर चोरी करते समय उसे रोकने पर तमंचा दिखाया गया. जिसपर अपने पड़ोस में सो रहे मनोज कुमार की सहायता से पकड़ कर थाना लाये. आरोपी के खिलाफ धारा 379/511/352 व धारा 3/25 एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है.