ETV Bharat / city

नोएडा: कबूतर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस जब्त

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव से बुधवार को कबूतर चोरी की वारदात सामने आई है. मौके पर पहुंचकर बदमाश को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व अलग-अलग तालों की 50 चाबियां बरामद हुई है.

miscreant arrested for stealing pigeon at atta village in noida sector 27
पुलिस ने कबूतर चोरी के आरोप में एक शख्स को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 11:19 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अनलॉक के साथ ही आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस बार नोएडा से चोरी की एक अलग वारदात सामने आई है. नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव से कबूतर चोरी का मामला सामने आया है.

पुलिस ने कबूतर चोरी के आरोप में एक शख्स को किया गिरफ्तार

दरअसल, अट्टा गांव में रहने वाले दल सिंह के घर से एक शख्स द्वारा शांति कपोत चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं जब दल सिंह ने शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसे बदमाश ने तमंचा दिखाकर डराने का प्रयास किया.

miscreant arrested for stealing pigeon
आरोपी से बरामद हुई ये चीजे

इसके बाद पीड़ित ने पड़ोसी की मदद से बदमाश को पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ काफी संख्या में अनेक तालों की चाबियां बरामद की.

नोएडा थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत पीआरवी को शख्स ने फोन किया और पूरी वारदात को बताया. शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश ने गन प्वाइंट पर उसके कमरे में आकर कबूतर चोरी करने की कोशिश की. इस पर पीआरवी तत्काल कार्यवाही करते हुए बदमाश तक पहुंची.

स्थानीय लोगों की मदद से उसे धर दबोचा गया. जिसके पास से तलाशी में एक तमंचा, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व अलग-अलग तालों की 50 चाबियां बरामद हुई है. अग्रिम कार्रवाई के लिए व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ थाना सेक्टर 20 को सुपुर्द किया गया. पकड़ा गया आरोपी मैनपुरी का रहने वाला है.

अभियुक्त अर्पित द्वारा घर में घुसकर कबूतर के पिंजरे को तोड़कर कबूतर चोरी करते समय उसे रोकने पर तमंचा दिखाया गया. जिसपर अपने पड़ोस में सो रहे मनोज कुमार की सहायता से पकड़ कर थाना लाये. आरोपी के खिलाफ धारा 379/511/352 व धारा 3/25 एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: अनलॉक के साथ ही आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस बार नोएडा से चोरी की एक अलग वारदात सामने आई है. नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव से कबूतर चोरी का मामला सामने आया है.

पुलिस ने कबूतर चोरी के आरोप में एक शख्स को किया गिरफ्तार

दरअसल, अट्टा गांव में रहने वाले दल सिंह के घर से एक शख्स द्वारा शांति कपोत चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं जब दल सिंह ने शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसे बदमाश ने तमंचा दिखाकर डराने का प्रयास किया.

miscreant arrested for stealing pigeon
आरोपी से बरामद हुई ये चीजे

इसके बाद पीड़ित ने पड़ोसी की मदद से बदमाश को पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ काफी संख्या में अनेक तालों की चाबियां बरामद की.

नोएडा थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत पीआरवी को शख्स ने फोन किया और पूरी वारदात को बताया. शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश ने गन प्वाइंट पर उसके कमरे में आकर कबूतर चोरी करने की कोशिश की. इस पर पीआरवी तत्काल कार्यवाही करते हुए बदमाश तक पहुंची.

स्थानीय लोगों की मदद से उसे धर दबोचा गया. जिसके पास से तलाशी में एक तमंचा, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व अलग-अलग तालों की 50 चाबियां बरामद हुई है. अग्रिम कार्रवाई के लिए व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ थाना सेक्टर 20 को सुपुर्द किया गया. पकड़ा गया आरोपी मैनपुरी का रहने वाला है.

अभियुक्त अर्पित द्वारा घर में घुसकर कबूतर के पिंजरे को तोड़कर कबूतर चोरी करते समय उसे रोकने पर तमंचा दिखाया गया. जिसपर अपने पड़ोस में सो रहे मनोज कुमार की सहायता से पकड़ कर थाना लाये. आरोपी के खिलाफ धारा 379/511/352 व धारा 3/25 एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.