नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में 9वीं से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूल खुल गए हैं. तमाम स्कूल कोरोना की तीसरी लहर में बंद चल रहे थे. स्कूलों को खोलने की इजाजत प्रशासन से मिलते ही कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए स्कूल खोल दिए गए. छात्रों को यह भी बताया गया कि आज से ऑनलाइन क्लास बंद की जाती हैं और ऑफलाइन क्लास शुरू की जा रही है.
आज से उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. स्कूल और कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल के तहत छात्रों की एन्ट्री कराई जा रही है. छात्रों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : स्कूल पहुंचे छात्र तो शिक्षकों ने ऐसे किया Grand Welcome
नौवीं से बारहवीं तक के क्लास चलने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस वरुण ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 12 स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों का टेम्प्रेचर चेक करने के बाद एंट्री दी जा रही है. साथ ही मास्क और सामाजिक दूरी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है.