नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 54 में बने डंपिंग यार्ड में रखे कूड़े के ढेरों में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. घटना के बाद इलाके में धुएं का गुबार छा गया. इससे एक बार फिर इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.
खुले में जला रहे कूड़ा
आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन धुएं का गुबार काफी देर तक छाया रहा. बता दें कि नोएडावासी पहले से ही प्रदूषण की मार से जूझ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार प्रदूषण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कूड़ा जलाने की सूचना देने पर एक हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की थी, लेकिन अभी भी कुछ शरारती तत्व शहर में जगह-जगह खुले में कूड़े को जला रहे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा देखा जा रहा है.