नई दिल्ली/नोएडा: देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर ज़िलाधिकरी सुहास एल.वाई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन पूरी तरीके से पालन करें और घरों में रहें. जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट्स पर पांच बिंदुओं पर काम करने की बात कही है. जिसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
DM ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
- चिन्हित स्थान पर भारी संख्या में अधिकारी और पुलिसबल तैनात किए जाएंगे.
- हॉट स्पॉट्स पर सीलिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
- हॉट स्पॉट्स पर लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी.
- क्लस्टर कन्टेनमेंट टीम घर-घर जाकर करेगी निरीक्षण.
- कैंप लगाकर स्वास्थ विभाग की टीमें सैंपल लेगी या कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाएगी.
'10 मरीज़ होंगे डिस्चार्ज'
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 10 से ज्यादा पेशेंट डिस्चार्ज किए जाएंगे. हॉट स्पॉट्स पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जे.जे कॉलोनी में मिले 9 कोरोना पेशेंट मिले थे जिन्हें पहले से ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है.