नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मरीजों को दवा में छूट का फायदा नहीं मिल रहा है. औषधि केंद्र पर मरीजों को महंगी ब्रांडेड दवाएं देने का आरोप लग रहा है. हालांकि जब इस मामले में औषधि विभाग से बात करने की कोशिश की गई तो वह पूरे मामले से अंजान दिखे.
नियम का पालन नहीं हो रहा
जिला अस्पताल के सरकारी परिसर में खुले जन औषधि केंद्र में दवा के MRP से 10 फीसदी की छूट पर दवा देने का प्रावधान है. सरकार ने सरकारी जगह होने के नाते औषधि केंद्र को किराया और बिजली में छूट भी दे रखी है. जिसके लिए केंद्र को 10 प्रतिशत कम कीमत पर मरीजों को दवा उपलब्ध करानी है. केंद्र से ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया निर्मित दवाओं के अलावा दूसरे ब्रांड के दवाई भी बेचे जा रहे हैं.
दवा की रसीद भी नहीं मिलता
जन औषधी केंद्र में धड़ल्ले से ब्रांडेड दवाईयां बिक रही हैं. साथ ही टैक्स चोरी से बचने के लिए मरीजों को दवा की रसीद भी नहीं दिया जाता. एमआरपी वाली दवा मरीजों को बिना बिल के ही दवाईयां बेची जा रही है, जो मरीज दवा का बिल मांगते हैं उन्हें कंप्यूटर खराब होने का हवाला देकर गुमराह किया जाता है.