नूंह: शराब पीकर नशे की हालत में सड़क पर हुड़दंग कर राहगीरों को परेशान करने वाले नशेड़ी को पिनगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नशेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन जमानती धाराओं के बावजूद भी उसकी जमानत लेने कोई नहीं आया. पुलिस पकड़े गए शराबी को अदालत में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
चंद्रभान एसएचओ ने कहा की कल रात एक युवक शराब पीकर नशे की हालत में सड़क पर हुड़दंग कर रहा था. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी. जिसके बाद हमने युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसका मेडिकल भी करवाया है. फिलहाल उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
'जेल की हवा खाएगा'
एसएचओ पिनगवां चंद्रभान ने पत्रकारों को बताया कि सूरज पुत्र गोयत यूपी का रहने वाला है. पिनगवां क़स्बे में आरोपी काफी समय से पल्लेदारी का काम करता था. पुलिस ने बताया कि जुआ इत्यादि खेलने वालों के खिलाफ एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देशानुसार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि शराब इत्यादि नशा करके जो लोग दूसरे लोगों की मुसीबत बढ़ाते हों उन्हें किसी सूरत में नहीं बक्शा जायेगा. शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने वाला अब जेल की हवा खायेगा.
ये भी पढे़ - टोहाना में बिजली विभाग के दफ्तर की चाबी गुम, लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना