नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 9 में आरडब्लूए ने चिदंबरम का पुतला जलाया. हैदराबाद में हुए एनकाउंटर मामले में चिदंबरम के बयान का विरोध करते हुए सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी की.
दरअसल हैदराबाद एनकाउंटर मामले में देशभर में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में देश के राजनेता भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
चिदंबरम ने की थी जांच की मांग
देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एनकाउंटर की जांच कराने की बात कही है. जिसका विरोध गुरुग्राम की जनता ने किया. गुरुग्राम में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोगों ने पी चिदंबरम के बयान का विरोध किया.
ये था बयान
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था-
जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते वो चाहते हैं कि मुठभेड़ की पूरी जांच हो. उन्होंने कहा कि मुझे हैदराबाद में क्या हुआ, उसके तथ्य नहीं पता. चिदंबरम ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, मैं कह सकता हूं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. ये पता लगाने के लिए कि क्या ये एक वास्तविक मुठभेड़ थी या नहीं.
बता दें कि हैदराबाद रेप और मर्डर कांड के चारों आरोपी पुलिस एंकाउंटर में मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार उन्हें घटना के रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था, जहां से उन्होंने भागने की कोशिश की. इसी दौरान एंकाउंटर में चारों मारे गए.