ETV Bharat / city

पानीपत: अंतिम संस्कार से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने कब्जे में लिया शव - panipat corona suspect

बीते दिन पानीपत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. युवक गुरुग्राम से पानीपत लौटा था और गुरुग्राम में वो मार्केटिंग का काम करता था. जिसको शिकायत हुई खांसी जुकाम की और उसकी मौत हो गई. इसके बाद से पानीपत के सिविल अस्पताल में मेडिकल की टीम पहुंची और उसका अंतिम संस्कार किया गया. उस युवक के सैंपल ले लिए गए हैं. जिसकी शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट आएगी.

gurugram returned suspected corona youth died in panipat
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/पानीपत: 28 वर्षीय युवक पानीपत के सेक्‍टर 13-17 में अपने भाई और पिता के साथ रहता था. वो गुरुग्राम में एक डिपार्टमेंटल स्‍टोर में काम करता था. परिवार वालों ने बताया कि 25 को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे खांसी, जुकाम की शिकायत थी. 27 को एंबुलेंस से वो पानीपत आया. परिवार वालों का कहना है कि उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके अंतिम संस्‍कार की तैयारी शुरू की जाने लगी.

डेडबॉडी के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए लेब भेजे गए

भाई और पिता क्वारंटाइन

तभी किसी ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को युवक की संदिग्‍ध हालात में मौत की सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ की. इसके बाद शव को अपने साथ ले गए. टीम को आशंका है कि कहीं युवक कोरोना पॉजिटिव तो नहीं था. वहीं परिवार वालों को भी किसी से नहीं मिलने को कहा गया. भाई और पिता को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही दोनों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया

सीएमओ संतलाल वर्मा ने बताया कि मृतक के पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी थी कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति की उनके पड़ोस में मौत हुई है. जोकि कोरोना से पीड़ित था जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और डॉक्टरों ने डेडबॉडी के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए लेब भेज दिए हैं.

नई दिल्ली/पानीपत: 28 वर्षीय युवक पानीपत के सेक्‍टर 13-17 में अपने भाई और पिता के साथ रहता था. वो गुरुग्राम में एक डिपार्टमेंटल स्‍टोर में काम करता था. परिवार वालों ने बताया कि 25 को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे खांसी, जुकाम की शिकायत थी. 27 को एंबुलेंस से वो पानीपत आया. परिवार वालों का कहना है कि उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके अंतिम संस्‍कार की तैयारी शुरू की जाने लगी.

डेडबॉडी के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए लेब भेजे गए

भाई और पिता क्वारंटाइन

तभी किसी ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को युवक की संदिग्‍ध हालात में मौत की सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ की. इसके बाद शव को अपने साथ ले गए. टीम को आशंका है कि कहीं युवक कोरोना पॉजिटिव तो नहीं था. वहीं परिवार वालों को भी किसी से नहीं मिलने को कहा गया. भाई और पिता को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही दोनों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया

सीएमओ संतलाल वर्मा ने बताया कि मृतक के पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी थी कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति की उनके पड़ोस में मौत हुई है. जोकि कोरोना से पीड़ित था जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और डॉक्टरों ने डेडबॉडी के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए लेब भेज दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.