नई दिल्ली/नूंह: मेवात विकास एजेंसी द्वारा संचालित मेवात मॉडल स्कूलों के कर्मचारियों को लगभग 4 महीने से वेतन नहीं मिलने चलते परिवार का खर्च उठाना भारी हो गया. जिसके चलते मेवात मॉडल स्कूल के कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि वेतन नहीं मिलने के कारण बहुत से कर्मचारी बैंक डिफॉल्टर हो गए हैं.
मेवात मॉडल स्कूल एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य वेतन की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से बात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि हर चंडीगढ़ से बजट नहीं मिलने की बात कह दी जाती है. लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है.
वहीं मेवात मॉडल स्कूलों के जिला प्रधान सतीश खटाना का कहना है कि मेवात विकास अभिकरण के पास हर साल बजट की कमी रहती है. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर एमडीए के पास बजट नहीं तो इन स्कूलों को शिक्षा विभाग को दे दिया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर कर्मचारियों को एक दो दिन में सैलरी ने दी गई तो, वो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ मिलकर शिक्षक दिवस पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे.