गुरुग्रामः लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. यही नहीं चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं और राजनीतिक पार्टियों पर भी सख्ती दिखाने की बात लगातार कही जा रही है. चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की आचार संहिता उल्लंघन बख्शा नहीं जायेगा. वहीं चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 6 जिल उपायुक्तों की मीटिंग बुलाई गई.
पत्रकारों से बात करते हुए गुरुग्राम में हरियाणा के चीफ इलेक्शन ऑफिसर राजीव रंजन ने लोगों से अपील की है कि वो अपने मतदान का प्रयोग जरुर करें. वहीं सुरक्षा को लेकर भी आयोग की तरफ से एक रणनीति तय की गई है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में राजीव रंजन ने 6 जिलों के उपायुक्त और तमाम अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ रेवाडी, झज्जर, सोनिपत और रोहतक को शामिल किया गया.
गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इस बैठक का आयोजन किया गया. इस बार सभी विधानसभा में पिंक बूथ भी बनाये जायेंगे. इसके लिये लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. इसके चलते जिन लोगों के वोट नहीं बने वो वोट बनवा सकते हैं.
गुरुग्राम में आयोजित इस बैठक में राजीव रंजन ने आचार संहित का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए. वहीं चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए भी सभी अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की गई. इस बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने सुझाव रखें. साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किए गए थे उस पर भी विचार-विमर्श किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न रहें इसको लेकर मंथन किया गया.