नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि भीड़ युवक को किस कदर पीट रही है. अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
लोनी का बताया जा रहा वीडियो
ये पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का बताया जा रहा है. युवक पर आरोप है कि वो अपने साथ एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था. इसी दौरान युवती के परिचितों ने उसे घेर लिया. हालांकि इस दौरान एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे को लोगों ने जमकर पीटा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से युवक की पिटाई की जा रही है. पिटाई के बाद भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ और गहनता से मामले की जांच में जुटी है. हालांकि ये पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं.