नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे 24 पर संतुलन बिगड़ने के कारण मिट्टी से भरा ट्रक दलदलनुमा एक नाले में पलट गया. ट्रक में 3 लोग सवार थे. घटना के बाद मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स को किसी तरह से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया.
घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला खुला होने से काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है.
बताया जा रहा है कि इस खुले नाले के चलते पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. प्रशासन तक कई बार इसकी शिकायत पहुंचाए जाने के बावजूद भी कोई सुध नहीं ली जा रही.