नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद की 161 ग्राम पंचायतों का 5 साल का कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी है. ऐसे में मोदीनगर तहसील के भोजपुर ब्लॉक के औरंगाबाद फजलगढ़ गांव के कितने बदले हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ग्राम प्रधान बिजेन्द्र सिंह से खास बातचीत की.
भोजपुर ब्लॉक के औरंगाबाद फजलगढ़ गांव के प्रधान बिजेंद्र सिंह का कहना है कि अपने 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने गांव में सड़क, स्ट्रीट लाइट, सहित स्कूलों का नवीकरण करने का कार्य किया है. ईटीवी भारत को औरंगाबाद फजलगढ़ गांव के प्रधान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में शत-प्रतिशत विकास के कार्य कराए हैं. जिसमें नाली सड़क, स्ट्रीट लाइट सहित उन्होंने स्कूलों का नवीनीकरण कराया है. ग्राम प्रधान का दावा है कि उनके प्रधान बनने से पहले गांव के हालात इस कदर खराब थे कि बाहरी रिश्तेदार गांव में सही रास्ते ना होने की वजह से वापस लौट जाते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने गांव में पूरी तरीके से सड़कों का निर्माण कराया है.
शिक्षा पर दिया अधिक जोर
ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने गांव के स्कूलों का नवीनीकरण करने के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए स्कूल में नई बेंच लगवाई है.
गांव वासियों को कोरोना वायरस से बचाने का किया प्रयास
प्रधान बिजेंद्र सिंह का कहना है कि खासकर कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपने गांव में अधिक ध्यान दिया. ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने गांव में मुनादी कराई. गांव को सैनिटाइज कराते हुए गांव में मास्क वितरित किए. प्रधान बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि गांव में हुए विकास कार्य का श्रेय वो सरकार को देते हैं. जिन्होंने उनको पूर्ण रूप से काम करने की छूट दी.