नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 'सबक सिखाओ दल' का गठन किया गया है. जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा.
बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
दिवाली के त्योहार पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. गाजियाबाद के प्रसिद्ध बाजार तुराब नगर मार्केट खरीदारों से लबालब भरी हुई है. खरीदार खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सबसे खतरनाक बात यह है कि बाजार में कई चेहरे बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं. लोग बेफिक्र होकर खरीदारी कर रहे. भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे कोरोनावायरस का खतरा टल चुका हो. दुकानों में तो कोविड-19 प्रोटोकॉल का दुकानदार सख्ती से पालन करा रहे हैं. लेकिन दुकानों के बाहर कोविड-19 प्रौटोकॉल को खरीदार नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं.
तुरब नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा का कहना है कि कोरोनावायरस और त्योहारी सीजन को देखते हुए तमाम दुकानदारों को कोविड-19 प्रौटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. तमाम दुकानों में दुकानदार और सेल्समेन मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. बिना मास्क के दुकानों में खरीदारों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके ऐसे में सीमित संख्या में खरीदारों को दुकान के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. तुरब नगर मार्केट में गार्ड भी लगाए गए हैं. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके लेकिन खरीदारों की लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौती बन रही है.