नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में तीन दोस्त पिस्टल से खेल रहे थे. अचानक गोली चल गई, जिससे एक दोस्त घायल हो गया. इस हादसे के बाद मौका देखकर एक दोस्त पिस्टल लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा दोस्त घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा. उसने झूठी कहानी बता दी, लेकिन पुलिस ने राज से पर्दा उठा दिया.
मसूरी थाना क्षेत्र में अरशद, सैफ और हसीन नाम के तीन दोस्त एक पिस्टल चेक कर रहे थे. इसी दौरान तीनों उस पिस्टल से खेलने लगे. जिस समय अरशद के हाथ पिस्टल आई, उसी समय अचानक गोली चल गई. ये गोली तीसरे दोस्त सैफ को जा लगी. पेट में गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा. इतने में मौका पाकर हसीन फरार हो गया.
अरशद ने घायल सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस को उसने बताया कि पिस्टल से खेलते समय सैफ से गोली चल गई. और वह घायल हो गया. लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच सामने आ गया. जिसके बाद पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : ग़ाज़ियाबाद में पुलिस वाले की पिस्टल छीन भाग रहा था बदमाश, गिरफ्तार
जिस पिस्टल से तीनों खेल रहे थे, वह अवैध बताई जा रही है. फिलहाल घायल सैफ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने अवैध हथियार रखने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार हसीन की तलाश जारी है.