नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले कई दिनों से प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सोमवार को राहत मिली. हालांकि गाजियाबाद में दमकल की गाड़ियों के द्वारा जगह-जगह लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तमाम तरह की कोशिशें लगातार जारी है. सोमवार को इसका असर भी दिखाई दिया. प्रदूषण की मात्रा में गिरावट के चलते लोगों ने सोमवार को राहत की सांस ली.
दमकल विभाग कर रहा पानी का छिड़काव
वहीं दमकल विभाग की चार टीमें शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की बौछार करने में जुटी रहीं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि साहिबाबाद, वैशाली, कोतवाली व लोनी से दमकल की अलग-अलग टीमें आग बुझाने वाली व अन्य गाड़ियों की मदद से लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.