ETV Bharat / city

गाजियाबाद में डीजल से चलने वाले जेनरेटरों की वायु गुणवत्ता और ध्वनि मानकों का पालन कराने का आदेश

NGT ने CPCB, UPPCB और गाजियाबाद डीएम को निर्देश दिया है कि वो डीजल जेनरेटरों को वायु गुणवत्ता और ध्वनि मानकों का पालन कराएं. साथ ही बिना अनुमति के डीजल जेनरेटर चलाने वालों पर कार्रवाई करें.

गाजियाबाद
गाजियाबाद
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (National Green Tribunal) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गाजियाबाद के डीएम को निर्देश दिया है कि वो डीजल जेनरेटरों को वायु गुणवत्ता और ध्वनि मानकों का पालन कराएं. NGT चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने UPPCB को निर्देश दिया कि वो बिना अनुमति के डीजल जेनरेटरों के चलाने वालों पर कार्रवाई करें.

सतीश गोविंद द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि गाजियाबाद के विंडसर पार्क रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रबंधकों की ओर से चलाए जा रहे डीजल जेनरेटर सेट वायु गुणवत्ता का उल्लंघन कर रहे हैं. विंडसर पार्क सोसायटी में 12 टावर हैं. हर टावर में 10 से 23 फ्लोर हैं. सोसायटी में चलने वाले डीजल जेनरेटर सेट की चिमनी ठीक जेनरेटर सेट के ऊपर लगी होती है, जबकि जेनरेटर की चिमनी सबसे ऊपरी फ्लोर के ऊपर होनी चाहिए. इससे जेनरेटर से निकलने वाला धुआं ग्राउंड फ्लोर पर ही फैल जाता है.

ये भी पढ़ें- त्रिवेणी शुगर मिल पर प्रदूषण की जांच रिपोर्ट से NGT असंतुष्ट, कहा- जब शुगर मिल चालू रहे तब करें जांच



याचिका में कहा गया है कि सोसायटी में करीब 770 फ्लैट हैं. इनमें से अधिकांश लोग जेनरेटर के धुंए के प्रदूषण से परेशान हैं. इनमें उन्हें ज्यादा परेशानी होती है जो ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. सोसायटी के रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत रेडिटेंड्स वेलफेयर सोसायटी से की, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- धामपुर शुगर मिल की चार इकाइयों पर ₹ 20 करोड़ का जुर्माना लगाने के NGT के आदेश पर रोक



NGT ने कहा कि दिल्ली-NCR में 15 अक्टूबर से 15 मार्च तक प्रदूषण की समस्या सबसे ज्यादा रहती है. इससे निपटने किए ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (national clean air program) को भी लागू किया है. जिसके तहत डीजल जेनरेटर की जगह गैस पर चलने वाले जेनरेटर चलाने की बात कही गई है. NGT ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक महीने के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (National Green Tribunal) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गाजियाबाद के डीएम को निर्देश दिया है कि वो डीजल जेनरेटरों को वायु गुणवत्ता और ध्वनि मानकों का पालन कराएं. NGT चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने UPPCB को निर्देश दिया कि वो बिना अनुमति के डीजल जेनरेटरों के चलाने वालों पर कार्रवाई करें.

सतीश गोविंद द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि गाजियाबाद के विंडसर पार्क रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रबंधकों की ओर से चलाए जा रहे डीजल जेनरेटर सेट वायु गुणवत्ता का उल्लंघन कर रहे हैं. विंडसर पार्क सोसायटी में 12 टावर हैं. हर टावर में 10 से 23 फ्लोर हैं. सोसायटी में चलने वाले डीजल जेनरेटर सेट की चिमनी ठीक जेनरेटर सेट के ऊपर लगी होती है, जबकि जेनरेटर की चिमनी सबसे ऊपरी फ्लोर के ऊपर होनी चाहिए. इससे जेनरेटर से निकलने वाला धुआं ग्राउंड फ्लोर पर ही फैल जाता है.

ये भी पढ़ें- त्रिवेणी शुगर मिल पर प्रदूषण की जांच रिपोर्ट से NGT असंतुष्ट, कहा- जब शुगर मिल चालू रहे तब करें जांच



याचिका में कहा गया है कि सोसायटी में करीब 770 फ्लैट हैं. इनमें से अधिकांश लोग जेनरेटर के धुंए के प्रदूषण से परेशान हैं. इनमें उन्हें ज्यादा परेशानी होती है जो ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. सोसायटी के रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत रेडिटेंड्स वेलफेयर सोसायटी से की, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- धामपुर शुगर मिल की चार इकाइयों पर ₹ 20 करोड़ का जुर्माना लगाने के NGT के आदेश पर रोक



NGT ने कहा कि दिल्ली-NCR में 15 अक्टूबर से 15 मार्च तक प्रदूषण की समस्या सबसे ज्यादा रहती है. इससे निपटने किए ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (national clean air program) को भी लागू किया है. जिसके तहत डीजल जेनरेटर की जगह गैस पर चलने वाले जेनरेटर चलाने की बात कही गई है. NGT ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एक महीने के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.