ETV Bharat / city

पुलिस ने मिल्क वैन में पकड़ा खुफिया तहखाना, छुपी थी लाखों की शराब - one arrested in liquor smuggling

गाजियाबाद के मुरादनगर पुलिस ने एक दूध की गाड़ी पकड़ी, जिसमें से लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है.

liquor smuggling through milk van in ghaziabad
मिल्क वैन से अवैध शराब बरामद.
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शराब का अवैध कारोबार करने वाले शराब को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. मुरादनगर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक दूध की गाड़ी से अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस की मानें तो गाड़ी के पिछले हिस्से में खुफिया जगह बनाई गई थी, जिसमें यह शराब छुपाकर लाई जा रही थी. पहली नजर में देखने पर बिल्कुल भी पता नहीं चला कि दूध की गाड़ी में शराब छुपी हुई होगी. लेकिन चलते-फिरते खुफिया तहखाने तक पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जब पहुंची, तो सभी हैरान रह गए. मिल्क मैन के साथ एक होंडा सिटी गाड़ी भी पकड़ी गई है, जिसमें अलग से शराब भरी हुई थी.

मिल्क वैन से अवैध शराब बरामद.
मिल्क वैन में पकड़ा गया एक आरोपी
मामले में फिलहाल एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. शराब हरियाणा और आसपास के राज्यों से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लाई जा रही थी. दुहाई के पास चेकिंग पॉइंट पर गाड़ी रोकी गई, जिसमें से शराब बरामद हुई. पकड़ा गया आरोपी इस गाड़ी का ड्राइवर बताया जा रहा है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस और आबकारी विभाग का दावा है कि ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये शराब एनसीआर में लाई गई थी. मिल्क मैन के साथ चल रही दूसरी होंडा सिटी गाड़ी से भी शराब बरामद करके अन्य आरोपी को पकड़ा गया है.

पढ़ें-कार में अकेले व्यक्ति को भी मास्क लगाना जरूरी, दिल्ली HC का आदेश

नए नए फार्मूले अपनाते हैं शराब तस्कर
हाल ही में गाजियाबाद में नकली और केमिकल युक्त शराब की दो फैक्ट्रियां पकड़ी गई थी, जिसके बाद से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. शराब तस्कर पहले भी शराब लाने के लिए अलग-अलग तरह के फार्मूले अपनाते रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शराब का अवैध कारोबार करने वाले शराब को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. मुरादनगर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक दूध की गाड़ी से अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस की मानें तो गाड़ी के पिछले हिस्से में खुफिया जगह बनाई गई थी, जिसमें यह शराब छुपाकर लाई जा रही थी. पहली नजर में देखने पर बिल्कुल भी पता नहीं चला कि दूध की गाड़ी में शराब छुपी हुई होगी. लेकिन चलते-फिरते खुफिया तहखाने तक पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जब पहुंची, तो सभी हैरान रह गए. मिल्क मैन के साथ एक होंडा सिटी गाड़ी भी पकड़ी गई है, जिसमें अलग से शराब भरी हुई थी.

मिल्क वैन से अवैध शराब बरामद.
मिल्क वैन में पकड़ा गया एक आरोपी
मामले में फिलहाल एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. शराब हरियाणा और आसपास के राज्यों से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लाई जा रही थी. दुहाई के पास चेकिंग पॉइंट पर गाड़ी रोकी गई, जिसमें से शराब बरामद हुई. पकड़ा गया आरोपी इस गाड़ी का ड्राइवर बताया जा रहा है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस और आबकारी विभाग का दावा है कि ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये शराब एनसीआर में लाई गई थी. मिल्क मैन के साथ चल रही दूसरी होंडा सिटी गाड़ी से भी शराब बरामद करके अन्य आरोपी को पकड़ा गया है.

पढ़ें-कार में अकेले व्यक्ति को भी मास्क लगाना जरूरी, दिल्ली HC का आदेश

नए नए फार्मूले अपनाते हैं शराब तस्कर
हाल ही में गाजियाबाद में नकली और केमिकल युक्त शराब की दो फैक्ट्रियां पकड़ी गई थी, जिसके बाद से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. शराब तस्कर पहले भी शराब लाने के लिए अलग-अलग तरह के फार्मूले अपनाते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.