नई दिल्ली/गाजियाबाद: शराब का अवैध कारोबार करने वाले शराब को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. मुरादनगर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक दूध की गाड़ी से अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस की मानें तो गाड़ी के पिछले हिस्से में खुफिया जगह बनाई गई थी, जिसमें यह शराब छुपाकर लाई जा रही थी. पहली नजर में देखने पर बिल्कुल भी पता नहीं चला कि दूध की गाड़ी में शराब छुपी हुई होगी. लेकिन चलते-फिरते खुफिया तहखाने तक पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जब पहुंची, तो सभी हैरान रह गए. मिल्क मैन के साथ एक होंडा सिटी गाड़ी भी पकड़ी गई है, जिसमें अलग से शराब भरी हुई थी.
पढ़ें-कार में अकेले व्यक्ति को भी मास्क लगाना जरूरी, दिल्ली HC का आदेश
नए नए फार्मूले अपनाते हैं शराब तस्कर
हाल ही में गाजियाबाद में नकली और केमिकल युक्त शराब की दो फैक्ट्रियां पकड़ी गई थी, जिसके बाद से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. शराब तस्कर पहले भी शराब लाने के लिए अलग-अलग तरह के फार्मूले अपनाते रहे हैं.