नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ ही अचानक नींबू के भाव भी आसमान छू रहे हैं. नींबू की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है. नींबू खरीदने के लिए लोग जब बाजार पहुंच रहे हैं, तो इसके दाम सुनकर ही उनके दांत खट्टे हो रहे हैं. आमतौर पर बाजार में 50 से 80 रुपये बिकने वाला नींबू की 250 से 300 रुपये प्रति किलो कीमत सुनकर ही कई खरीदार बगैर खरीदे ही वापस लौट रहे हैं. नींबू की कीमतें सेब अनार से भी महंगी हो गई हैं.
गाजियाबाद पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि नवरात्रि के साथ ही रमजान का त्यौहार और फिर अचानक से तेज हुई गर्मी के कारण नींबू की मांग बाजार में बनी हुई है. थोक मंडियों में नींबू के फसल की आवक काफी कम है. मंडियों में नींबू की आवक से तकरीबन चार गुना मांग है. यही वजह है कि नींबू की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है. नींबू पर एक से डेढ़ महीने तक महंगाई बने रहने की संभावना है. हालांकि जो नींबू की मौजूदा टीम से हैं उसमें थोड़ी बहुत गिरावट उछाल आ सकती है.
सेब और अनार से भी महंगे हुए नींबू, 60 से 260 पहुंचा दाम - ghaziabad news
नींबू के बढ़े भाव ने खरीदारों के दांत खट्टे कर दिए हैं. नींबू फिलहाल 250 से 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. गर्मी के इस मौसम में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए इजाफे के चलते सब्जियों के रेटों में बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ ही अचानक नींबू के भाव भी आसमान छू रहे हैं. नींबू की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है. नींबू खरीदने के लिए लोग जब बाजार पहुंच रहे हैं, तो इसके दाम सुनकर ही उनके दांत खट्टे हो रहे हैं. आमतौर पर बाजार में 50 से 80 रुपये बिकने वाला नींबू की 250 से 300 रुपये प्रति किलो कीमत सुनकर ही कई खरीदार बगैर खरीदे ही वापस लौट रहे हैं. नींबू की कीमतें सेब अनार से भी महंगी हो गई हैं.
गाजियाबाद पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि नवरात्रि के साथ ही रमजान का त्यौहार और फिर अचानक से तेज हुई गर्मी के कारण नींबू की मांग बाजार में बनी हुई है. थोक मंडियों में नींबू के फसल की आवक काफी कम है. मंडियों में नींबू की आवक से तकरीबन चार गुना मांग है. यही वजह है कि नींबू की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है. नींबू पर एक से डेढ़ महीने तक महंगाई बने रहने की संभावना है. हालांकि जो नींबू की मौजूदा टीम से हैं उसमें थोड़ी बहुत गिरावट उछाल आ सकती है.