नई दिल्ली/गाजियाबाद: होली को बेरंग और ईद को फीका करने के बाद अब जन्माष्टमी के त्योहार की रौनक भी कोरोना वायरस ने छीन ली है. जन्माष्टमी पर मंदिरों में खासा रौनक देखने को मिलती थी. गाजियाबाद के प्राचीन श्री दुदेश्वरनाथ मठ मंदिर में जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आती थी, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण प्राचीन मंदिर में जन्माष्टमी पर पहले की तरह रौनक देखने को नहीं मिलेगी.
भक्त घरों में रहकर करें पूजा अर्चना
श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी महाराज ने बताया कि प्राचीन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त (बुधवार) को धूम-धाम से मनाई जायेगी. वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर समस्त जनमानस के जीवन रक्षा को देखते हुए इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मंदिरों में सूक्ष्म रूप से मनाया जायेगा. भक्तों से भी निवेदन है कि अपने घरों में रहकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करें. मंदिर में रह रहे पुजारी व आचार्य ही पूजा कर जन्मोत्सव मना रहे हैं.
कल मनाई जाएगी जन्माष्टमी
विशेष रूप से श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में 12 अगस्त (बुधवार) को रात्री 10 बजे से लेकर 12 बजे तक पूजन होगा. रात्री 12 बजे श्रीकृष्ण चन्द्र जन्मोत्सव मनाया जाएगा,पूजन का विशेष कार्यक्रम महंत श्री नारायण गिरि महाराज के संरक्षण में होगा. जिसमे विशेष सहयोग मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व उपाध्यक्ष अनुज गर्ग का होगा. श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल व मंदिर विकास समिति के सदस्य विजय सिंघल पूजन में हिस्सा लेंगे.