नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गाजियाबाद पुलिस ने दो युवकों पर सख्ती दिखाते हुए उन पर डंडे बरसाए. मामला गाजियाबाद के चोपला मंदिर के पास का है. जहां पर दो युवक बेवजह रोड पर घूमते हुए दिखे. आखिरकार पुलिस को दोनों पर सख्ती बरतनी पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को अपने फोन से कैद कर लिया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
वीडियो में डंडे मारती हुई दिख रही पुलिस
वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस वाले युवकों को डंडे मारते हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही पुलिस वाले युवकों से भी पूछ रहे है की घर से बाहर क्यों निकल आए हो. मौके से युवक भाग निकले.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवकों ने कहा कि वह दवाई लेने के लिए आए थे. पुलिस वाले डंडे मारते हुए उनसे पूछ रहे हैं, कि अगर दवाई लेने आए थे, तो दवाई की पर्ची कहां है. लेकिन युवक सही जवाब नहीं दे पाए और मौके पर भाग निकले.
कार्यवाही के साथ डंडे
पुलिस को संयम बरतने के लिए कहा गया है. एसएसपी ने कहा है कि लोगों को संयम से समझाया जाए कि वह घरों में वापस चले जाएं. इसके लिए कई तरह की कार्यवाही भी की गई है. लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने युवकों को डंडे मारे, जिससे सवाल जरूर खड़े होते हैं. लेकिन सवाल इन लोगों पर भी है जो बिना वजह बाहर निकलकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं, जिससे पुलिस का संयम खोना लाजमी है.