नई दिल्ली/गाजियाबाद: इलेक्ट्रिक बसों का सपना देख रहे गाजियाबाद के लोगों को जल्द इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आचार संहिता खत्म होने के बाद महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन और स्टैंड बनाया जाएगा.
मेट्रो फीडर की तरह करेंगी काम
इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग हब के निर्माण के जगह को लेकर पिछले कई महीनों से नगर निगम द्वारा जगह का चयन किया जा रहा था.
अब नगर निगम की तलाश महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे पड़े खाली मैदान में जाकर पूरी हुई है.
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस के प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग गेट बनाने के लिए पर्याप्त जगह है.
इतना ही नहीं पास में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन होने के कारण इलेक्ट्रिक बस मेट्रो फीडर की तरह भी काम करेगा.
44 करोड़ से बनेगा चार्जिंग हब
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत जिले में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगे. जिनके लिए 50 चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे.
ऐसे में शासन से इसके लिए फंड की मांग की जाएगी. आचार संहिता खत्म होते ही बोर्ड बैठक में इस पूरे प्रस्ताव को सदस्यों के सामने पेश किया जाएगा. जहां से पास होने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.