नई दिल्ली/गाजियाबाद: आबकारी विभाग (Excise Department) और पुलिस ने साथ मिलकर लोनी स्थित हिंडन नदी के खादर से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की और उसे नष्ट कर दिया. शराब तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा.
3,200 लीटर से ज्यादा पकड़ी शराब
आबकारी और पुलिस विभाग का दावा है कि जल्द इन तस्करों को भी पकड़ लिया जाएगा. चोरी छिपे सिरोरा और रिस्तल के जंगल मे इन शराब को बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब करीब 3200 किलोग्राम है. जो बड़े-बड़े ड्रमों में भरी हुई थी. इन ड्रमों को जंगलों में गड्ढा खोदकर छुपाया गया था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इसपर कार्रवाई की गई.
पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी
उत्तर प्रदेश सरकार अलीगढ़ कांड के बाद पूरी तरह से सख्त है. लेकिन एनसीआर के हिस्से में इस तरह की अवैध रूप से शराब बनाए जाने की खबरें आने के बाद सवाल भी उठते हैं. दावा है कि अब इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिससे कोई भी शराब तस्कर चोरी छिपे शराब बनाकर उसे मार्केट में बेच किसी की जान से खिलवाड़ न कर सके.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: बेटे ने शूटर्स से कहा था- जब तक पिता की मौत न हो जाए, तब तक गोलियां मारो