नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक और राहत की खबर आई है. गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो गया है. ये काम लॉकडाउन के चलते बंद हो गया था लेकिन जिस तरह से लॉकडाउन 3.0 में तमाम तरह की छूट मिली हैं, उसके बाद धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य होती हुई नजर आ रही है.दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे है जिसका 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
फिलहाल गाजियाबाद ऑरेंज जोन में आ चुका था लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे चिंता बढ़ती जा रही है. प्रशासन को इस चुनौती से निपटना है कि गाजियाबाद को ग्रीन जोन में लाया जाए लेकिन अगर इसी तरह से मरीजों की रफ्तार बढ़ती रही, तो ग्रीन जोन में आना दूर की बात हो जाएगी. वहीं सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं.
गाजियाबाद में फिलहाल 19 हॉटस्पॉट्स हैं. इनकी संख्या को कम करना भी प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है. इनमें से ज्यादातर रेड जोन में हैं जिस जोन में कई दिनों तक कोई मरीज नहीं पाया जाता, उसे ऑरेंज जोन में तब्दील किया जाता है और इसी तरह से 21 दिनों तक कोई मरीज नहीं पाए जाने पर उसे ग्रीन जोन में तब्दील किया जाता है. प्रशासन के सामने चुनौती यह भी है कि सभी रेड जोन को किस तरह से ग्रीन जोन में लाया जाए जिससे गाजियाबाद जिला भी ग्रीन जोन में आ जाएं.