नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर बने नए आरओबी पर पार्टी के दौरान आतिशबाजी करने का एक वीडियो वायरल (Ghaziabad video viral) हो रहा है. हाईवे के रेल ओवर ब्रिज पर एक युवक गाना बजाकर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर जश्न मनाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरी गाड़ी के ऊपर आतिशबाजी की जा रही है. वीडियो का संज्ञान में लेते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कार की छत पर डांस का मामला, गाड़ी की मालिक पुष्पा पर 20 हजार का फाइन
तेज रफ्तार के बीच पार्टी करना हो सकता है जानलेवा: मामला गाजियाबाद में विजय नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के रेल ओवर ब्रिज का बताया जा रहा है. यह रेल ब्रिज हाल ही में शुरू हुआ था. इस पर कुछ समय पहले लोगों ने सेल्फी प्वाइंट बना लिया था. पुलिस ने लोगों को समझाया था कि तेज रफ्तार गाड़ियों के गुजरने की वजह से यहां पर सेल्फी लेना जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि कुछ समय के लिए लोग मान गए थे, लेकिन फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया है.
वीडियो इसी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रेल ओवर ब्रिज का बताया जा रहा है. जहां पर 2 गाड़ियां सड़के के बीचो-बीच खड़ी हैं. एक गाड़ी के ऊपर एक युवक खड़ा होकर गाने की धुन पर मगन है जबकि दूसरी गाड़ी के ऊपर आतिशबाजी की जा रही है. बीच सड़क गाड़ी की छत पर आतिशबाजी करना इन युवकों के साथ ही दूसरे लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता था. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है और जांच कराने की बात कही है.
ऐसा पहले भी हुआ: जिस गाड़ी पर आतिशबाजी हो रही है वह नोएडा में रजिस्टर्ड है. पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी. ट्विटर पर पुलिस ने रिप्लाई भी किया है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और उसे कनेक्ट होने वाले एलिवेटेड रोड के अलावा अन्य रास्तों पर तेज रफ्तार ट्रैफिक रहता है, इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप