ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की ख़बर का असर: मुरादनगर की 4 साल से टूटी हुई गली का शुरू हुआ निर्माण

ईटीवी भारत की खबर का असर मुरादनगर की 4 साल से टूटी हुई गली ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद बननी शुरू हो गई है. जिसके बाद स्थानीय निवासी ने ईटीवी भारत का आभार जताया है.

Construction of broken lane start after showing news on ETV Bharat in muradnagar
ईटीवी भारत का असर: मुरादनगर की 4 साल से टूटी हुई गली का शुरू हुआ निर्माण
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के वार्ड नं-3 में 4 साल से भी अधिक समय से टूटी हुई गली को बनवाने के लिए स्थानीय निवासी काफी लंबे समय से सभासद, चेयरमैन और नगर पालिका परिषद में काफी बार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. जिसका संज्ञान लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी गली को बनवाने का काम शुरू कर दिया है.

4 साल से टूटी हुई गली का शुरू हुआ निर्माण
बद से बदतर हो चुकी थी गली की हालतईटीवी भारत को स्थानीय निवासी मोहम्मद नासिर ने बताया कि अब गली का निर्माण शुरू होने से वह काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद अब कहीं जाकर गली का निर्माण शुरू हुआ है. 4 साल बाद गली बनने से हुए खुशइसके साथ ही मोहम्मद नासिर का कहना है कि पहले गली के इतने हालात खराब थे कि बरसात के दिनों में घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता था. लोग गलियों में गिरते रहते थे. लेकिन अब 4 साल बाद गली बनने से वह संतुष्ट है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के वार्ड नं-3 में 4 साल से भी अधिक समय से टूटी हुई गली को बनवाने के लिए स्थानीय निवासी काफी लंबे समय से सभासद, चेयरमैन और नगर पालिका परिषद में काफी बार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. जिसका संज्ञान लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी गली को बनवाने का काम शुरू कर दिया है.

4 साल से टूटी हुई गली का शुरू हुआ निर्माण
बद से बदतर हो चुकी थी गली की हालतईटीवी भारत को स्थानीय निवासी मोहम्मद नासिर ने बताया कि अब गली का निर्माण शुरू होने से वह काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद अब कहीं जाकर गली का निर्माण शुरू हुआ है. 4 साल बाद गली बनने से हुए खुशइसके साथ ही मोहम्मद नासिर का कहना है कि पहले गली के इतने हालात खराब थे कि बरसात के दिनों में घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता था. लोग गलियों में गिरते रहते थे. लेकिन अब 4 साल बाद गली बनने से वह संतुष्ट है.
Last Updated : Aug 8, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.