नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार की सुबह घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने की जानकारी जैसे ही कुमार विश्वास ने ट्वीट की वैसे ही दिल्ली की आप सरकार को घेरने के लिए बीजेपी और कांग्रेस सक्रिय हो गई. अब कांग्रेस और भाजपा के नेता कुमार विश्वास के समर्थन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
भाजपा के लोकसभा सांसद राज कुमार चाहर ने ट्वीट कर लिखा है, 'बोलने की आज़ादी (FoE) के नाम पर 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' जैसे देशविरोधी नारे लगाने वालों के साथ भी खड़े हो जाने वाले अरविंद केजरीवाल जी अब अपनी आलोचना करने वालों के घर पुलिस भेज दे रहे हैं. बेहद ही शर्मनाक!'
वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, 'डीजीपी पंजाब पुलिस साब, आप सवैंधानिक पद पर हैं, आपकी ड्यूटी पंजाब और पंजाबियों को सुरक्षा देने की है. कृपया, अरविंद केजरीवाल से आदेश लेना बंद करें.
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट के जरिए आप पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'अब समझ आ रहा होगा कि #AAP को पुलिस क्यों चाहिए थी.. BJP की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज़ दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप