नई दिल्ली/पलवल: होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूपी से गायों को भरकर मेवात की तरफ आ रहे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने इस ट्रक से 24 गायों को बरामद कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक को सड़क पर खड़ा करके भाग गया. इन 24 गायों में से तीन गायों की मौत हो चुकी है. वहीं 21 गायों को पुलिस ने गौशाला में भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी कपूर सिंह ने बताया कि सुबह 4 से 5 बजे के बीच में उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यूपी की तरफ से ट्रक गायों को भरकर मेवात की तरफ जा रहा है. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 19 पर करमन बॉर्डर के पास पुलिस का नाका लगा दिया और जैसे ही ट्रक चालक ने पुलिस का नाका देखा तो पुलिस से कुछ दूरी पर ट्रक को खड़ा करके चालक भाग गया.
ये भी पढ़ें:- मोती नगर: सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया
जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो ट्रक में गाय भरी हुई है. उन्होंने बताया कि मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जब ट्रक की तलाशी ली. तो इसमें 24 गायें भरी हुई थी. जिनमें से 3 गायों की मौत हो चुकी थी. उनको जमीन में दफना दिया गया है और शेष 21 गायों को गौशाला में भिजवा दिया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये गाय तस्करी कर यूपी से लाई जा रही थी.
पढ़ें- देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे