नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के डीग गांव में बीती रात बदमाशों का कहर देखने को मिला. बीती रात बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के सरपंच के भाई के हाथ-पैर तोड़ दिए और उसके बाद उसे 3 गोलियां मारकर फरार हो गए. जिसके बाद सरपंच के भाई को फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल युवक के पिता धर्म सिंह का कहना है कि एक महीने पहले कुछ बदमाश उसके बेटे की दुकान पर शराब पी रहे थे. जिसका उसके बेटे ने विरोध किया था. इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ गाली गलौज की और गोली मारने की भी धमकी दी. घायल युवक के पिता का कहना है पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी. लेकिन पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय शिकायतकर्ता के ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
बल्लभगढ़ एसीपी जयवीर सिंह राठी का कहना है कि डीग गांव में बदमाशों ने अजय नामक युवक के हाथ पैर तोड़ने के बाद उसे तीन गोलियां मारकर फरार हो गए. एसीपी का कहना है कि पीड़ित के परिवार ने 15 लोगों के नाम बयान में दर्ज कराए हैं. जयवीर सिंह राठी का कहना है कि पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.