ETV Bharat / city

पलवल हाईवे पर लगा लंबा जाम, किसानों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम पर दे रखी है चेतावनी - पलवल नेशनल हाईवे जाम

पलवल में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया. इसकी वजह से मुसाफिरों को भारी परेशानी सामना करना पड़ा. मौके पर डीएसपी खुद पहुंचे और जाम को खुलवाया.

heavy-traffic-jam-in-national-highway-of-palwal
पलवल हाईवे पर लगा लंबा जाम
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:08 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: किसान आंदोलन को लेकर पलवल जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया. इसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस जाम को सुचारू रूप से खोलने के लिए पुलिस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खुद डीएसपी दिनेश कुमार सुबह से लेकर शाम तक नेशनल हाईवे पर खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया.

पलवल हाईवे पर लगा लंबा जाम

होडल डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर नेशनल हाईवे को जगह जगह से जाम किया हुआ है. ताकि बाहर से आने वाले किसान दिल्ली नहीं पहुंच सके. लेकिन नेशनल हाईवे पर जगह जगह लगे नाकों की वजह से हाइवे पर भारी वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है और वह खुद मौके पर पहुंचे हैं. क्योंकि इस जाम में छोटे वाहन भी फंसे होने की वजह से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस वजह से उन्होंने मौके पर खड़ा होकर इन वाहनों को होडल से नूंह, फिरोजपुर झिरका डाइवर्ट करके जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया. उन्होंने कहा कि वह हाईवे पर जाम नहीं लगने देंगे क्योंकि वह खुद खड़े होकर वाहनों को डाइवर्ट करके जाम को खुलवा रहे हैं.

गौरतलब है कि आज ही पलवल के किसानों ने महापंचायत की थी. ये महापंचायत किसान आंदोलन में पलवल के किसानों की भागीदारी को लेकर था. मगंलवार को किसान दोबारा महापंचायत करेंगे और हाईवे और रेलवे ट्रैक को जाम करने पर विचार करेंगे.

नई दिल्ली/पलवल: किसान आंदोलन को लेकर पलवल जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया. इसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस जाम को सुचारू रूप से खोलने के लिए पुलिस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खुद डीएसपी दिनेश कुमार सुबह से लेकर शाम तक नेशनल हाईवे पर खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया.

पलवल हाईवे पर लगा लंबा जाम

होडल डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर नेशनल हाईवे को जगह जगह से जाम किया हुआ है. ताकि बाहर से आने वाले किसान दिल्ली नहीं पहुंच सके. लेकिन नेशनल हाईवे पर जगह जगह लगे नाकों की वजह से हाइवे पर भारी वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है और वह खुद मौके पर पहुंचे हैं. क्योंकि इस जाम में छोटे वाहन भी फंसे होने की वजह से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस वजह से उन्होंने मौके पर खड़ा होकर इन वाहनों को होडल से नूंह, फिरोजपुर झिरका डाइवर्ट करके जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया. उन्होंने कहा कि वह हाईवे पर जाम नहीं लगने देंगे क्योंकि वह खुद खड़े होकर वाहनों को डाइवर्ट करके जाम को खुलवा रहे हैं.

गौरतलब है कि आज ही पलवल के किसानों ने महापंचायत की थी. ये महापंचायत किसान आंदोलन में पलवल के किसानों की भागीदारी को लेकर था. मगंलवार को किसान दोबारा महापंचायत करेंगे और हाईवे और रेलवे ट्रैक को जाम करने पर विचार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.