नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जिले में सोमवार को 123 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं तीन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. सोमवार को 105 लोग ठीक भी हुए हैं. फरीदबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 4648 पहुंच गई है. इसमें से 3714 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 839 हैं. अब तक 95 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. सोमवार तक प्रदेश में 17504 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ठीक होने वालों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 13335 मरीजों ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 276 लोगों की मौत हुई है.
सोमवार को प्रदेश में 499 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3893 हो गया है. सोमवार को प्रदेश में 123 फरीदाबाद, 109 गुरुग्राम, 104 रोहतक, 82 सोनीपत, 13 नूंह, 12 पलवल, 9 कैथल और 8 झज्जर में मिले हैं.
बता दें कि प्रदेश में अबतक 3 लाख 15 हजार 853 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 92 हजार 701 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 648 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 76.18 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी बढ़कर 19 दिन हो गया है.